Badaun: 6 मार्च को ई-लाटरी के माध्यम से होगा मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन, 07 मार्च को होगी जिला पंचायत की बैठक

बदायूँ: 01 मार्च। जिलाधिकारी/लाइसेंस प्राधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी नीति 2025-26 हेतु शासनादेश द्वारा जनपद बदायूँ की समस्त मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन प्रथम चरण की ई-लाटरी के माध्यम से 06 मार्च 2025 को समय प्रातः 11ः00 बजे से समाप्ति तक होना नियत है।
उन्होंने बताया कि 06 मार्च 2025 को आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन हेतु ई-लॉटरी में आवेदकों की संख्या अत्याधिक होने की संभावना है। इसके दृष्टिगत ई-लॉटरी डायट परिसर ऑडिटोरियम बदायूँ में कराई जाएगी।

07 मार्च को होगी जिला पंचायत की बैठक
बदायूँ: 01 मार्च। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत बदायूँ की बैठक 07 मार्च 2025 को पूर्वान्ह 11ः25 बजे में जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत बदायूँ की अध्यक्षता में आहूत की जाएगी। उन्होंने बैठक में मा० निर्वाचित सदस्य एवं पदेन सदस्य निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर बैठक में स्वयं प्रतिभाग करें। जिला पंचायत की बैठक में किसी भी मा० निर्वाचित सदस्य एवं पदेन सदस्य का प्रतिनिधि किसी भी दशा में भाग लेने के लिये मान्य नही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.