बदायूं : मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार बदायूं की अध्यक्षता में जिला श्रम बन्धु, जिला टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय बंधुआ श्रम उन्मूलन सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई।
महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा श्रमिकों का पंजीयन कराने, शादी समारोहों में बाल श्रमिकों को नियोजित करने वाले सेवायोजकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने, बंधुआ श्रम उन्मूलन सतर्कता समिति का पुनर्गठन कराने और पात्र निर्माण श्रमिकों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रचार-प्रसार व जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए।
सहायक श्रमायुक्त का योगदान
बैठक में सहायक श्रमायुक्त बदायूं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और श्रम उन्मूलन को लेकर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।