बदायूं: दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के त्योहारों के मद्देनज़र आम जनता को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन का छापेमारी अभियान जारी है। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिलाधिकारी, बदायूँ के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त (खाद्य)-2 सी.एल. यादव और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.पी. सिंह के नेतृत्व में इस अभियान को अंजाम दिया गया। अभियान के तहत जनपद के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विभिन्न खाद्य परिसरों से कुल 3 खाद्य पदार्थों के नमूने जाँच हेतु संग्रहित किए गए।
छापेमारी के दौरान बिसौली स्थित रजा स्वीट्स से खोया का नमूना और कछला रोड, सहसवान में मैक्सिमा टेम्पो (बजाज) वाहन से बर्फी और मिल्क केक का नमूना लिया गया। लगभग 798 किलोग्राम बर्फी और मिल्क केक को मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त पाए जाने के बाद नष्ट करा दिया गया।
संग्रहित नमूनों को जाँच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है, और जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सभी खाद्य कारोबारियों को खाद्य पदार्थों को ढककर रखने, साफ-सफाई बनाए रखने, शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ बेचने और बिना लाइसेंस के कारोबार न करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर आमजन को मिलावट से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।
इस अभियान में सहायक आयुक्त (खाद्य)-2 सी.एल. यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.पी. सिंह और खाद्य सुरक्षा अधिकारी माता शंकर बिंद, सत्येंद्र सिंह तोमर, एवं आजाद कुमार शामिल रहे।