बदायूं: थाना जरीफनगर पुलिस ने 70 लाख रुपये के 101 ब्रांडेड मोबाइल्स के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के जुनावई बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति ग्राम सोभनपुर के पास रोड किनारे पीपल के थान के पास बैठे हैं। उनके पास चोरी के मोबाइल हैं, जिन्हें बेचने के लिए वे किसी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने पीपल के थान के पास दबिश दी, जहां दोनों व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया। उनके पास एक अपाचे मोटरसाइकिल भी थी, जिसकी नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पहले आरोपी ने अपना नाम राजू यादव पुत्र हरी सिंह निवासी नगला खग्गू थाना गंगौरी, जिला अलीगढ़ बताया। उसके पास मिले बैग से सैमसंग गैलेक्सी A55 5G के 45 डिब्बे बरामद हुए, जिनमें प्रत्येक में एक नया मोबाइल फोन था। दूसरे आरोपी, आकाश पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम फरीदाबाद थाना सिकंदराऊ, जिला हाथरस के पास से भी सैमसंग गैलेक्सी A55 5G के 56 डिब्बे बरामद किए गए।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह मोबाइल्स औखला, नई दिल्ली से एक ट्रक से चुराए थे और उन्हें बदायूं में बेचने के लिए लाए थे।
फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।