बदायूँ  : गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण और तैयारियों की समीक्षा

बदायूँ  : आज 24 जनवरी 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन्स, बदायूँ में आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 के अवसर पर होने वाली परेड का फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने परेड की तैयारियों का जायजा लिया और रिहर्सल में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन देखा। रिहर्सल परेड का संचालन उ.नि.  कमलेश कुमार मिश्र (थानाध्यक्ष उघैती), पूर्व प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह और रविन्द्र मोहन सक्सेना द्वारा किया गया।

परेड का संचालन और विद्यालयों का योगदान

प्रथम परेड कमांडर क्षेत्राधिकारी बिल्सी उमेश चंद्र द्वारा परेड का संचालन किया गया। इस रिहर्सल में द्वितीय और तृतीय परेड कमांडर सहित सभी परेड प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके अलावा, रिजर्व पुलिस लाइन्स में गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल और कॉलेजों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं और जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

समीक्षा बैठक और दिशा-निर्देश

एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन्स में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 26 जनवरी की परेड की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस बैठक में परेड में भाग ले रहे प्रतिभागियों और स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। साथ ही, सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्राधिकारी लाइन्स और प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स, बदायूँ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कृष्ण कान्त सरोज, क्षेत्राधिकारी नगर/उझानी शक्ति सिंह, क्षेत्राधिकारी दातागंज कृष्ण कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी सहसवान कर्मवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी बिसौली संजीव कुमार, पीआरओ निरी0 संजय सिंह, समस्त थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह तथा अन्य पुलिस अधिकारी और स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.