बदायूँ: बदायूँ-दिल्ली हाइवे पर ग्राम सब्दलपुर के पास एक ट्रक ड्राइवर बेहोशी की हालत में पाया गया, और एक कार से आए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसे नशीला पदार्थ देकर ट्रक लूटने की घटना सामने आई है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और संबंधित जानकारी ली।