बदायूं: बिजली विभाग की महत्वपूर्ण सूचना, कई कॉलोनीयों की विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित

बदायूं: बिजली विभाग के सहायक अभियंता युसूफ हुसैन ने जानकारी दी कि विद्युत नगरीय वितरण उपखंड प्रथम, क्वार्सी, रामघाट रोड, अलीगढ़ के अंतर्गत बिजनेस प्लान 2023-2024 के तहत 33/11 के.वी. विद्युत उपकेंद्र रामघाट रोड में 33 के.वी. लाइन का शट डाउन 02-02-2025 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा।

शट डाउन के कारण विद्युत सप्लाई में बाधा
इसके अलावा, विक्रम फीडर और सर्किट हाउस फीडर पर भी सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक 11 के.वी. लाइन का शट डाउन रहेगा। इस कारण 33/11 के.वी. विद्युत उपकेंद्र रामघाट रोड से जुड़ी शताब्दी नगर, टेलिफोन कॉलोनी, निकट सपा कार्यालय, शंकर विहार कॉलोनी, सांगवान सिटी रोड, होली चौक, क्वार्सी और अन्य क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।

उपभोक्ताओं से खेद व्यक्त किया गया
बिजली विभाग ने संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और उन्हें इस कार्यवाही के दौरान हुई असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.