बदायूँ : विकासखण्डों में आयोजित किए जाएंगे रोजगार मेले

Holi Ad3

बदायूँ :  जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई उ०प्र० कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जनपद के समस्त विकास खण्डो में रोजगार मेलां की तिथियाँ निर्धारित की गयी हैं।
उन्होंने बताया कि 08 फरवरी को विकास खण्ड समरेर में, 09 को दातागंज में, 10 को म्याऊँ में, 11 को उसावां में, 12 को जगत में, 13 को सालारपुर में, 14 को उझानी में, 15 को कादरचौक में, 16 को सहसवान में, 17 को दहगवां में, 18 को इस्लामनगर में, 19 को अम्बियापुर में, 20 को वज़ीरगंज में, 21 को बिसौली में एवं 22 फरवरी को आसफपुर में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।

Holi Ad2
Leave A Reply

Your email address will not be published.