जन सुनवाई पोर्टल के प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के मूल्यांकन में जनपद बदायूँ प्राप्त किया प्रथम स्थान प्राप्त

मुख्यमंत्री उ0प्र0 के ड्रीम प्रोजेक्ट जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भो के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण किये जाने हेतु माह अक्टूबर -2023 का मूल्यांकन उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया जिसमें जनपद बदायूँ को 75 जनपदो में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ साथ ही जनपद बदायूँ के 21 थाने, कोतवाली, विनावर, कुवरगांव, महिला थाना, उझानी, कादरचौक, उसहैत, मूसाझाग, दातागंज, अलापुर, उसावां, हजरतपुर, बिसौली, बजीरगंज, फैजगंज बहेटा, सहसवान,जरीफनगर, मुजरिया, विल्सी, इ0नगर, उघैती द्वारा संयुक्त रुप से पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया । शासन द्वारा जनपद स्तर की कुल 08 पैरामीटर पर रैंकिंग जारी की गयी हैं जिनका विवरण इस प्रकार हैं सन्दर्भो की मार्किंग/अग्रसरण में अधिकतम 10 अंक में से 10 अंक प्राप्त हुये तथा विगत 06 माह में प्रति माह प्राप्त औसत सन्दर्मों की संख्या 3493 रही तथा पूरे माह में कोई सन्दर्भ डिफॉल्टर नही हुआ जिसमें अधिकतम 20 अंको में 20 अंक प्राप्त हुये, इसी प्रकार फीडबैक के आधार पर अधिकतम 30 में से 30 अंक, माह के अन्त तक शासन या अन्य उच्चाधिकारी गण द्वारा बदायूँ को कोई “सी” श्रेणी प्रदान नही की गयी जिस कारण 20 में से 20 अंक, मुख्यमन्त्री कार्यालय से कोई “सी” श्रेणी प्रदान नही की गयी जिस कारण अधिकतम 10 में से 10 अंक, रैंडम आधार पर श्रेणीकरण में अधिकतम 10 में से 10 अंक, उच्चाधिकारी के रुप में कार्यवाही में अधिकतम 10 में से 10 अंक जनता दर्शन फीडिंग में अधिकतम 10 में से 10 अंक व यूजर्स प्रोफाइल अपडेशन में अधिकतम 05 में से 05 अंक प्राप्त हुये तथा कुल अधिकतम 125 अंक में से 125 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुये लगातार चौथी बार जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर में प्रथम स्थान पर जगह बनायी, जिसके परिपेक्ष्य में डॉ0ओपी सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव व प्रभारी आईजीआरएस उ0नि0 जितेन्द्र सक्सेना की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये आईजीआरएस यूनिट में तैनात प्रभारी सहित समस्त कर्मचारी गण के उत्साहवर्धन हेतु नकद पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.