बदायूं: जिला कांग्रेस कमेटी ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती
बदायूं। प्रांतीय निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष वीरेश तोमर की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय बदायूं पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गोष्टी के उपरांत कांग्रेस जन अस्पताल गए जहां पर कल दुर्घटना में घायल हुए बच्चों की कुशल क्षेम पूछी और उनके पीड़ित परिवारों से भी मिले तथा जिला अस्पताल में मरीज को फल वितरण किया और रक्तदान हेतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप मुख्य अतिथि पूर्व के रूप में शामिल रहे तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य श्री मुन्नालाल सागर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। गोष्टी को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने कहा की भारत रत्न इंदिरा गांधी जी ने जो पूरे विश्व में देश के प्रतिष्ठा बनाई अतुलनीय है, उन्होंने 1972 के युद्ध का जिक्र करते हुए कहा की इंदिरा गांधी जी की ताकत थी जिन्होंने पाकिस्तान जैसे देश को जिसको की विदेशी ताकतों का भरपूर समर्थन प्राप्त था उस देश की सेना को अपनी कूटनीति से मजबूर कर दिया कि उनकी सेना ने भारत की सेना के सामने समर्पण किया और नए देश बांग्लादेश का निर्माण हुआ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेंद्र कश्यप जी ने कहा कि लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को हम लोग पुरुष के रूप में याद करते हैं क्योंकि उन्होंने इतने बड़े राष्ट्र को एक करके दिखाया जब आजादी के बाद रियासतों के राजा अपना सिर उठाने लगे थे और अपने रियासतों को स्वतंत्र मानने लगे थे इस समय लोह पुरुष सरदार पटेल जी ने अपनी दृढ़ कूटनीति से उन रियासतों को अपने कठोर निर्णयों से पूरे देश भारत में समाहित किया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि मुन्नालाल सागर ने कहा कि आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी जान दी जब स्वर्ण मंदिर में उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई हुई तब देश के प्रमुख सुरक्षा संगठनों ने उनसे कहा था कि आप एक विशेष जाति के अंगरक्षक हटा दे परंतु उन्होंने इनकार कर दिया कि मैं अपने देश के लोगों पर विश्वास रखती हूं। महिला कांग्रेस की अध्यक्षता श्रीमती सुनीता सिंह उपाध्यक्ष श्रीमती उपासना सैया कहा की स्वर्ग या इंदिरा गांधी जी ने अपने प्रधानमंत्री काल में जो निर्णय दिए वह याद किए जाएंगे और एक बहुत बड़ा कदम देश की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उनका था की सभी बैंकों को उन्होंने राष्ट्रीयकरण किया । जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह जी ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा संगठन को कहने से भी अपने अंगरक्षक इसलिए नहीं हटाए कि देश की एकता और अखंडता को धक्का ना लगे और अंत देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने अपनी जान भी दे दी।कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गौरव राठौर ने के कहा कि हमारे दोनों महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही ही होगी कि हम उनके बताइए सिद्धांतों पर चलें और देश की एकता और अखंडता के लिए मजबूती के साथ खड़े रहे। कार्यक्रम में जिला महिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्रीमती उपासना सिंह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सलारपुर के अध्यक्ष एससी एसटी कांग्रेस के अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक कश्यप ब्लॉक जगत के अध्यक्ष सोनपाल सिंह रमेश कुमार दिनेश गौड़ धर्मेंद्र सिंह शरीफ अहमद सादिक हुसैन शौकत मियां आदि कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे । जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन में सभी आगंतुको का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम का संचालन किया ।