बदायूं: उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के यशस्वी चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार और जिला प्रभारी मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स की उपस्थिति में बदायूं में जिला अपराध निरोधक कमेटी ने आज जिला कारागार में बंदियों को कंबल, साबुन, तेल, टूथपेस्ट, ब्रश और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की।
जिला प्रभारी शमसुद्दीन शम्स ने कैदियों से बात की और बताया कि जेल प्रशासन उनकी पूरी देखभाल करता है और उन्हें खाने-पीने की व्यवस्थाएं जेल मैनुअल के अनुसार मिलती हैं। उन्होंने कैदियों से अपील की कि जब भी उनकी रिहाई हो, तो वे भविष्य में ऐसा कोई कार्य न करें जिससे उन्हें फिर से जेल जाना पड़े और वे समाज की मुख्यधारा में जुड़कर नेक कार्य करें।
जिला प्रभारी ने यह भी बताया कि संस्था जेल मैनुअल के अनुसार कार्य करती है और समय-समय पर कैदियों की शिक्षा, चिकित्सा, खानपान और रख-रखाव की रिपोर्ट शासन को भेजती है।
समिति के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद खिजर अहमद ने कहा कि यशस्वी चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में समिति ने अपनी कार्यशैली से समाज में एक पहचान बनाई है और समाज की सुरक्षा तथा अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने समिति के सामाजिक कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में शामिल लोग:
उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के बदायूँ प्रभारी मुहम्मद शमसुद्दीन शम्स, ज़िला उपाध्यक्ष खिजर अहमद, कोषाध्यक्ष डॉ. नेत्रपाल शैलानी, संगठन सचिव मुन्ने खां, उप सचिव छत्रपाल सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य आदिल हुसैन ज़करिया, बिसौली अध्यक्ष इकरार अहमद खां, मशकूर अहमद, जेल अधीक्षक राजेन्द्र कुमार, प्रभारी कारापाल श्रीधर यादव, उप कारापाल मुहम्मद खालिद खां आदि मौजूद रहे।