कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में योगी सरकार के खिलाफ विरोध का संकल्प
कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प
बदायूं: जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह और असरार अहमद की अध्यक्षता में कांग्रेस का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकिर आलम, प्रदेश कांग्रेस महासचिव ओमवीर यादव और प्रदेश सचिव तनवीर सफदर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सम्मेलन में कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तौकिर आलम ने कहा, “जनता मांगे जवाब! कब दोगे हिसाब?” और “18 दिसंबर लखनऊ चलो” नारे के साथ योगी सरकार के खिलाफ बड़े विरोध प्रदर्शन की योजना साझा की।
योगी सरकार पर कांग्रेस का हमला, 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव का ऐलान
मुख्य अतिथि तौकिर आलम ने कहा कि कांग्रेस का यह अभियान योगी सरकार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण विरोध कदम है, क्योंकि भाजपा सरकार ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ दिया है और लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। आलम ने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार के कुप्रबंधन से परेशान है और अब समय आ गया है कि सरकार से इसका जवाब लिया जाए।
प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव और प्रदेश सचिव तनवीर सफदर ने आरोप लगाया कि योगी सरकार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डराने और धमकाने के लिए उन्हें फोन कर रही है। यादव ने कहा, “हम सीएम योगी आदित्यनाथ से कहना चाहते हैं कि अगर हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान किया गया तो हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। हमें ईडी और सीबीआई से कोई डर नहीं है।” साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रशासन द्वारा रोका गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं पर प्रदर्शन करेंगे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनता का समर्थन, शांतिपूर्वक प्रदर्शन की अपील
तनवीर सफदर ने कहा कि कांग्रेस गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करना चाहती है और उनका मानना है कि जनता का साथ हमेशा उनके साथ रहेगा। उन्होंने कहा, “हम अपील करते हैं कि हमें हमारे तरीके से प्रदर्शन करने दिया जाए।” इस अवसर पर कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन जिला उपाध्यक्ष और पीसीसी सदस्य सुरेश सिंह राठौर ने किया। सम्मेलन में कांग्रेस के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव शाहजहांपुर प्रभारी जाविर ज़ैदी, कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड के शफी अहमद, कांग्रेस सेवादल सहसचिव बाबू चौधरी, और अन्य सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल थे।