बदायूं: कांग्रेस का प्रदर्शन , प्रयागराज कुंभ 2025 में भगदड़ में स्वर्गवासी और घायलों की सूची जारी करने की मांग

धरना प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता

Holi Ad3

बदायूं: प्रयागराज कुंभ 2025 में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम घाट पर हुई भगदड़ में स्वर्गवासी और घायलों की सूची जारी करने की मांग को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह और शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जताई चिंता, सरकार से जल्द सूची जारी करने की अपील

धरने में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप और सचिव श्रीमती रजनी सिंह बागी भी प्रमुख वक्ताओं के रूप में शामिल हुए। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि प्रयागराज कुंभ मेला में 29 जनवरी को हुई भगदड़ में कई श्रद्धालु लापता हैं, लेकिन अभी तक मेला प्रशासन और राज्य सरकार ने मृतकों और घायलों की सूची जारी नहीं की है। इस कारण लापता श्रद्धालुओं के परिवार परेशान हैं।

Holi Ad1

लापता श्रद्धालुओं के परिवारों की चिंता

Holi Ad2

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप ने मांग की कि सरकार तुरंत इस घटना की गंभीरता को समझते हुए श्रद्धालुओं की सूची जारी करे। इसी दौरान, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती रजनी सिंह ने कहा कि बदायूं जनपद के ग्राम नागपुर निवासी राहुल ठाकुर भी इस घटना में लापता हैं, जिनके परिवार का हाल बेहाल है। उनकी चार छोटी बच्चियां भी बहुत परेशान हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे अन्य नेता और कार्यकर्ता

कार्यक्रम के दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असरार अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर, वीरेश तोमर और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासन और प्रशासन से जल्द सूची जारी करने की अपील की, ताकि गुम हुए लोगों के परिवारों को शांति मिल सके।

कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अनिल पाठक, सोशल मीडिया के उपाध्यक्ष राहुल चौहान, रविंद्र कुमार, सुजीत सिंह, नरेंद्र कुमार, अकील अहमद, निसार मियां और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.