बदायूं: कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने बजट को बताया आम आदमी की पहुंच से बाहर

बजट में मध्यमवर्ग और किसानों की अनदेखी

बदायूं: आज देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया। इस बजट में मध्यमवर्गीय करदाताओं के लिए कर में कटौती का ऐलान किया गया है, लेकिन ओमकार सिंह का मानना है कि करदाता वही बन सकता है जिसकी आय हो। उन्होंने कहा कि देश में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जिसकी सालाना आय 12 लाख रुपये हो।

किसानों और युवाओं के लिए बजट में कुछ नहीं

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में किसान की समस्याओं को नज़रअंदाज़ किया गया है। उन्होंने कहा कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की मांग को लेकर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया, जबकि देश की 70% जनता ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है और इनका मुख्य रोजगार कृषि क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा, युवाओं के लिए रोजगार या नौकरी सृजन के लिए बजट में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

आम आदमी के जीवन यापन में बढ़ोतरी

ओमकार सिंह ने आगे कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल जैसे रोज़मर्रा के उपयोग की वस्तुओं के दामों पर बजट में कोई राहत नहीं दी गई है। यह वस्तुएं आम आदमी की जीवनशैली का हिस्सा हैं और इनकी बढ़ी हुई कीमतों ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है।

पूर्व वादों का पुनरावलोकन

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले बजटों में जो घोषणाएं की गई थीं, वे आज भी पूरी नहीं हो पाई हैं। जो लुभावने वादे किए गए थे, वे शायद इस लोकसभा सत्र में भी पूरे नहीं हो पाएंगे। ओमकार सिंह ने इसे केवल एक “जुमलों का बजट” करार दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.