बदायूँ: म्याऊं ब्लॉक में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र का मामला, सचिव पर गंभीर आरोप

बदायूँ के म्याऊं ब्लॉक का एक और अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां ब्लॉक के सचिव पर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का गंभीर आरोप लगाया गया है। यह मामला म्याऊं ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोड़ा जयकरन की निवासी सर्वेश कुमारी उर्फ मधु चौहान से जुड़ा है, जो एएनएम (सहायक नर्सिंग मिडवाइफ) के पद पर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हजरतपुर में कार्यरत हैं।

सर्वेश कुमारी उर्फ मधु चौहान ने आरोप लगाया कि उनके पति और म्याऊं ब्लॉक के सचिव सुनील बाबू सक्सेना ने मिलकर उनका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा दिया है, ताकि उनकी जमीन को अवैध रूप से हड़पा जा सके। उनका बेटा इंद्रजीत सिंह चौहान उर्फ अंकित ने भी सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि सचिव ने बिना किसी जांच के उनकी मां का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार किया, जो कि कानून के विरुद्ध है।

सर्वेश कुमारी ने अपने पति पप्पू उर्फ युधिष्ठिर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति उन्हें मारने की धमकी देते रहते हैं, और इस संबंध में उनके पास एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। सर्वेश कुमारी ने शासन और प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग की है और सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह पूरा मामला म्याऊं ब्लॉक के ग्राम कोड़ा जयकरन का है, और अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है। फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के आरोपों को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, और लोग इस मामले में सच्चाई की जांच की मांग कर रहे हैं।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.