बदायूं: थाना बिनावर पुलिस ने पुलिस मुठभेङ में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बदायूं: डॉ0 ओपी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर बदायूँ के नेतृत्व में गौ तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 14.11.2023 को थाना बिनावर पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1. शाहिद पुत्र अहसन निवासी ग्राम सिरकोडी थाना बिनावर 2. पप्पू कुरैशी पुत्र सुल्तान निवासी ग्रा सिकरोडी थाना बिनावर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ने एक राय होकर पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया हम पुलिस वाले इस फायर से जमीन पर लेटने के कारण बाल-बाल बचे कि दूसरे फायर का मौका न देते हुए घेर घोटकर इन दोनो बदमाशो को नवादा पुलिया के पास विलहत वाले रास्ते पर गिरफ्तार कर लिया गया । नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली तो फायर करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम शाहिद पुत्र अहसन निवासी ग्राम सिकरोडी थाना बिनावर बताया जिसके पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर बरामद हुआ तथा दूसरे बदमाश ने अपना नाम पप्पू कुरैशी पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम सिकरोडी थाना बिनावर बताया जिसके पास से एक अवैध छुरी बरामद हुई । उपरोक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 295/23 धारा 307 भादवि व 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

अभियुक्त पप्पु कुरैशी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
(1) मु0अ0सं0 102/22 धारा 3/5/8 CS ACT. थाना बिनावर जिला बदायूँ
(2) मु0अ0सं0 173/21 धारा 379/411 भादवि थाना बिनावर जिला बदायूँ
(3) मु0अ0सं0 295/23 धारा 307 भादवि0 व 3/25 व 4/25Arms Act

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार
2.हे0का0 520 विकास यादव
3.हे0का0 साहब सिहं
4.हे0का0 870 अनीस अहमद
5.हे0का0 750 मनोज कुमार थाना बिनावर जनपद बदायूं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.