बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही में एक और सफलता

सिविल लाईन थाना पुलिस द्वारा चोरी के 04 आरोपियो को 01 अवैध तमंचा मय 02 कार0 जिन्दा, 02 चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी गया माल बरामद ।

बदायूँ: आलोक प्रियदर्शी’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग एवं गस्त के निर्देश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्र के नेतृत्व में दिनांक 17/18/01/2024 को रात्री प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन गौरव विश्नोई मय पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र व रात्रि गश्त दौरान 4 नफर अभि0 मो0 ऊपरपारा नूरानी मस्जिद के पास थाना कोतवाली जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया ।

थाना सिविल लाईन पर वादी मौहतशाम सिद्दीकी पुत्र इंतेजारुद्दीन नि0 आरिफपुर नावादा थाना सिविल लाईन जनपद बदायूं द्वारा लिखित सूचना के माध्य से अवगत कराया कि अभियुक्त अज्ञात के द्वारा मैन्ता फैक्ट्री , दूध की डेरी , बजाज फाईनेंस लिमिटेड के यार्ड से चोरी होने के सम्बन्ध मे लाकर दाखिला तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाईन पर मु0अ0स0 034/24 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत हुआ जिसमे दौराने विवेचना अभियोग उपरोक्त में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा घटना मे प्रकाश मे आये 04 नफर अभियुक्त जो चौकी नवादा क्षेत्र बदायूँ बाईपास ऑवला चौराहा पर से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से से 01 अवैध तमंचा मय 02 कार0 जिन्दा, 02 चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया तथा चोरी गया माल 12 बैट्री छोटी व बड़ी अलग-अलग कम्पनी की , 02 मोटर छोटो व बड़ा , 01 स्टेवलाइजर , 01 इंवेर्टर , 01 सिलिंग फैन , 02 लीड , 01 टैम्पू , 03 मोबाइल फोन बरामद के साथ गिरफ्तार किया गया बरामदगी के आधार पर अभि0गण के विरुद्ध पंजीकृत करते हुए अभि0गण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Badaun Another success in action against criminals under the leadership of Senior Superintendent of Police Alok Priyadarshi
पूछताछ के दौरान बताया दिनांक 15/16 की रात में मैंने अपने साथी 01 अजीम उर्फ शाहरुख पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला उपरपारा थाना कोतवाली जनपद बदायूं 02 सुहैल पुत्र इस्तकार निवासी कबूलपुरा खारी कुआ नई बस्ती थाना कोतवाली जनपद बदायूं 03. हसन उर्फ डब्बू पुत्र अजीज पेन्टर निवासी उपरपारा नूरानी मस्जिद दादा मियां की जारत के पास थाना कोतवाली जनपद बदायूं ने मिलकर सलारपुर रोड पर औधौगिक क्षेत्र में एक बन्द पडी दुध की फैक्ट्ररी से एक ईनवेटर एक बैटरा, एक मोटर , व एक सिलिंग फैन , दो लीड व उसी के पास बन्द पडी मैंथा फैक्ट्ररी से एक मोटर व एक सटेपलाइजर चोरी किये थे चोरी किया गया समान हम लोगो ने वही जंगल में छिपा दिया था दिनांक 07/08 की रात में हम चारो लोगो ने मिलकर सलारपुर रोड पर स्थित बदायूँ पार्किंग याड के अन्दर खडे वाहनो से 19 छोटी बडी बैट्री चोरी की थी जिसमें से हम लोग 8 बैट्री टैम्पो में रखकर ले गये थे बाकी 11 बैट्री हम लोगो ने वही जंगल मे छिपा दी थी हम अपने साथ उस दिन बैट्री लेकर गये थे वे हमने चलते फिरते कबाडियो के बेच दी थी बाकी बची 11 बैट्रीया फैक्ट्रियो से चोरी किया गया सामान इसी टैम्पो से लाधकर अजीम उर्फ शाहरुख की कबाडी की दुकान जो उपर पारा में है लेकर जा रहे थे जहाँ से हम इस सामान को चलते फिरते कबाडियो को बेच देते । साहब हम लोगो ने ही मिलकर नेहरु चौक के पास से ही दिनांक 13/14-12-23 को तीन चार दुकानो में चोरी की थी जिसमें एक दुकान से 52 हजार रुपये गल्ले से मिले थे एक दुकान से 5-6 हजार रुपये की रेजगारी गल्ले से मिली थी जो हम लोगो ने आपस मे बांट ली थी । साहब जो घटनाए हमने की थी सही सही आपको बता दी है । चोरी का माल आपके द्वारा बरामद कर लिया गया है ।
गिरफ्तारी का स्थान
चौकी नवादा क्षेत्र बदायूँ बाईपास ऑवला चौराहा जनपद बदायूँ ।
गिरफ्तार किये गये अभि0गण का नाम
• खुशी मोहम्मद पुत्र अली मोहम्मद नि0 खेड़ा बुजुर्ग थाना सिविल लाइन जनपद बदायूँ ।
• अजीम उर्फ शाहरूख पुत्र मोहम्मद अहमद नि0 मो0 उपर परा थाना कोतवाली जनपद बदायूं ।
• सोहिल पुत्र इस्तेकार नि0 खारी कुआ नई बस्ती कबूलपुर थाना कोतवाली जनपद बदायूं ।
• हसन उर्फ डब्बू पुत्र अब्दुल अजीज पैंटर नि0 मो0 उपर परा नूरानी मस्जित के पास थाना कोतवाली जनपद बदायूं ।

1- 01 अवैध तमंचा मय 02 कार0 जिन्दा ,
2- 02 चाकू नाजायज
3- 12 बैट्री छोटी व बड़ी ,
4- 02 मोटर बड़ा व छोटा ,
5- 01 स्टेवलाइजर ,
6- 01 इंवेर्टर ,
7- 01 सिलिंग फैन ,
8- 02 लीड ,
9- 01 टैम्पू ,
10- 03 मोबाइल फोन।
अभि0गण का अभियोग / अपराधिक इतिहास –
• मु0अ0स0 034/24 धारा 457/380 भादवि बनाम – खुशी मोहम्मद , अजीम उर्फ शाहरूख , हसन उर्फ डब्बू , सोहिल पुत्र इस्तेकार
• मु0अ0स0 500/23 धारा 380/457 भादवि बनाम – खुशी मोहम्मद , अजीम उर्फ शाहरूख , हसन उर्फ डब्बू , सोहिल पुत्र इस्तेकार
• मु0अ0स0 590/22 धारा 323/504/506/498ए/ भादवि व 3/4 डीपी एक्ट बनाम – अजीम उर्फ शाहरूख उपरोक्त
• मु0अ0स0 144/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम – सोहिल उपरोक्त
• मु0अ0स0 462/23 धारा 323/504/506 बनाम – सोहिल उपरोक्त
गिरफ्तार करने वाली टीमः प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई
1. उ0नि0 सुपेन्द्र मलिक
2. है0कां0 701 जोगेन्द्र सिंह
3. है0कां0 679 मनोज कुमार
4. कां0 1438 प्रदीप कुमार थाना लाईन जनपद बदायूं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.