बदायूँः  समस्त अधिष्ठान ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिशिक्षुओं को योजित करेंः डीएम

बदायूँ। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में अप्रेन्टिस के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। शिव कुमार शर्मा प्रधानाचार्य ने अप्रेन्टिशिप योजना एनएपीएस, एवं सीएमएपीएस के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अधिष्ठानों को प्रत्येक शिशिक्षु 2500 रूपए प्रतिमाह प्रतिपूर्ति के रूप में दिया जाता है।
डीएम ने समस्त सरकारी, सहकारी एवं निजी अधिष्ठानों को निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिशिक्षुओं को योजित करने की कार्यवाही करें, जिससे कि शासन की मंशा अनुरूप लक्ष्य पूर्ण किया जा सके। बैठक में महाप्रबन्धक दि किसान सहकारी चीनी मिल के द्वारा 15 शिशिक्षुओं को योजित करने हेतु सहमति बनी एवं अन्य निजी अधिष्ठानों ने भी योजना में अपनी रूचि दिखाई। इस अवसर पर अभिमत कुमार, सहायक अप्रेन्टिसशिप एडवाइजर सहित विभिन्न सरकारी, सहकारी एवं निजी अधिष्ठानों के अधिकारी/प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.