बदायूँ: सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में आईरा का प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन

सीतापुर पत्रकार हत्या के विरोध में आईरा का पैदल मार्च

बदायूँ::  सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में आल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों और पत्रकारों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन किया। वदायू, वरेली, सम्भल, कासगंज, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर और मथुरा में आईरा ने पैदल मार्च निकाला और कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

आईरा की प्रमुख मांगें
आईरा के पदाधिकारियों और पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से योगी सरकार से मांग की है कि सच लिखने वाले पत्रकारों को गोली मारकर हत्या करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाए, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनके मकानों पर बुल्डोजर चलाया जाए। इसके साथ ही मृतक पत्रकार के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की गई है।

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। आईरा ने सरकार से अपील की कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

आईरा का आंदोलन और चेतावनी
राष्ट्रीय महासचिव वेदभानु आर्य ने कहा कि सरकार को इस हत्याकांड में शामिल लोगों और साजिशकर्ताओं के खिलाफ जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। प्रदेश महासचिव अवरार अहमद ने भी मांग की कि सरकार सीतापुर में राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के दोषियों को कड़ी सजा दे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आईरा प्रदेश भर में पत्रकारों के हित में विरोध प्रदर्शन करेगी।

विरोध प्रदर्शन में आईरा पदाधिकारियों की भागीदारी
विरोध प्रदर्शन में आईरा के राष्ट्रीय महासचिव वेदभानु आर्य, प्रदेश महासचिव अवरार अहमद, पश्चिमी प्रदेश प्रभारी हामिद राजपूत, जिलाध्यक्ष वदायू ठा वेदपाल सिंह कठेरिया, जिलाप्रभारी ठा नरेंद्र सिंह, वरेली जिलाध्यक्ष सचिन सक्सेना, सम्भल जिलाध्यक्ष वीरेश ठाकुर, कासगंज जिलाध्यक्ष कपिल दीक्षित, फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष राशिद मैंनेजर, मथुरा जिलाध्यक्ष अशफाक चौधरी सहित सैकड़ों आईरा पदाधिकारी शामिल हुए और ज्ञापन सौंपे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.