प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जयदेवी पैरामेडिकल सेंटर के संचालक एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य डॉ. सत्यपाल सिंह कश्यप के द्वारा 25 क्षय रोगी को गोद लिया गया और उनको प्रोटीन युक्त पोषण पोटली प्रदान की गयी l इस अवसर पर जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा कहा गया की सभी मरीजो को टी बी की दवा 6 माह तक खानी चाहिए और दवा खाने के दौरान 2 माह एवं 6 माह पर फ़ॉलोअप भी करवाना चाहिए जिस से पता चल सके की मरीज ठीक हो रहा है l जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा यह भी कहा गया की मरीज को दवा खाने के दौरान मिलने वाली 500 रुपये प्रतिमाह की धनराशि डी बी टी के माध्यम से उसके खाते समय से पंहुचाई जाती है जिस से मरीज पोषण युक्त खाना अपने आहार में शामिल कर सके .
भारत सरकार द्वारा टी बी के सभी मरीजों को पोषण हेतु 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैँ इसके साथ साथ जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ विनेश कुमार द्वारा स्वमसेवी संस्थायों, व्यापारियों, उद्योग बंधु, केमिस्ट असोसिएशन, निजी अस्पताल /चिकित्सक से भी अपील की गयी की सभी लोग क्षय रोगियों को स्वेक्षा से गोद लेकर उनको पोषण पोटली उपलब्ध कराने एवं मरीज के सही होने तक उसके पूर्ण इलाज व फ़ॉलोअप की जिम्मेदारी भी लेने हेतु अपील की गयी.
जिला पी. पी. एम समन्वयक संदीप राजपूत द्वारा टी बी के मरीजों से भी अपील की गयी की आप लोग ठीक होने के बाद टी बी चैंपियन के रूप में और लोगों को समाज में जागरूक करें और उन्हें बतायें की में सरकारी अस्पताल से टी बी की दवाई खाकर पूर्ण रूप से सही हो गए है व मुझे खाने पीने हेतु 500 रुपये महीने भी मिले l इस कार्यक्रम का संचालन डी. पी. टी. सी सूरजपाल सिंह के द्वारा किया गया l इस अवसर पर लेखाकार विमल पाठक,आयुष कश्यप, सुन्दर लाल, मनमोहन कश्यप, कुलदीप कश्यप, अभिषेक कुमार, विकेश मौर्य, मो. हसन, पप्पू कश्यप, फैजल एवं समस्त इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य उपस्थित रहे.