बुरी खबर! अगले माह बंद रहेगा सभी ईएमयू और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन, हजारों यात्री को होगी परेशानी
फरीदाबाद और पलवल के 50 हजार यात्रियों को भारी परेशानी होने वाली है। अगले महीने से सभी ईएमयू और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बंद किया जाएगा। जिसके चलते मुंबई औैर मध्यप्रदेश के रास्ते फरीदाबाद से होकर दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें भी बंद रहेगी। ट्रेनों के बंद होने के कारण मथुरा और पलवल से दिल्ली आना मुश्किल होगा क्योंकि पहलवल से बल्लभगढ़ तक मेट्रो की भी कोई सुविधा नहीं है।
Bad news! All EMU and express trains will remain closed next month, thousands of passengers will face problems
फरीदाबाद। सितंबर में फरीदाबाद और पलवल के 50 हजार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि अगले माह में इन सभी ईएमयू ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। इसके लिए मुंबई औैर मध्यप्रदेश के रास्ते फरीदाबाद होकर दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भी बंद रहेगी। कई स्टेशनों पर विकास कार्य होने की वजह से संचालन बंद किया जाएगा है।
रेलवे ने कुछ समय पहले पलवल से पृथला डेडिकेटेड कॉरिडोर तक पांचवीं लाइन डाली है, जिसे जोड़ा जाना है। पलवल यार्ड में सिग्नल सिस्टम नहीं है। सिग्नल प्रणाली को मजबूत किया जाना है। इन सब की वजह से छह सितंबर से सभी 13 ईएमयू का संचालन सितंबर से बंद रहेगा।
मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर भी चल रहा है काम
मध्य प्रदेश के वीणा स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग का काम चल रहा है, इसलिए मुंबई की ओर से आने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बंद किया जा रहा है। इनका असर फरीदाबाद व दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा।