ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन के गोरखपुर दौरे में बाबर ख़ान की सेवाओं का हुआ स्मरण

रामपुर। ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबर ख़ान ने एक बयान जारी कर बताया कि फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष ख़ान शोएब यूनुस पिछले दो दिनों से गोरखपुर क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान, उन्होंने जनपद देवरिया में ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन के एक कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

कार्यक्रम में ख़ान शोएब यूनुस ने हाजी नसीम अहमद एडवोकेट मरहूम को याद करते हुए उनकी सेवाओं का ज़िक्र किया। उन्होंने देवरिया के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बाबर ख़ान के फेडरेशन में दिए गए बलिदानों के बारे में बताते हुए कहा कि बाबर ख़ान ने अपनी पूरी ज़िंदगी क़ौम की ख़िदमत में गुज़ार दी। बाबर ख़ान को राजनीति में जाने के कई मौक़े मिले, मगर उन्होंने हमेशा क़ौम की सेवा को प्राथमिकता दी।

प्रदेश अध्यक्ष ख़ान शोएब यूनुस ने अपने संबोधन में मशहूर शायर ज़फ़र गोरखपुरी को याद करते हुए उनके शेर, “इरादा हो अटल, तो मौजज़ा ऐसा भी होता है। दिए को ज़िंदा रखती है हवा, ऐसा भी होता है।” को सुनाया और कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को फेडरेशन से जुड़ने का आह्वान किया।

हाफ़िज़ शहादत हुसैन, प्रदेश वरिष्ठ महासचिव की संस्तुति पर, देवरिया निवासी जनाब अब्बास अहमद अंसारी को ज़िला अध्यक्ष देवरिया के रूप में मनोनीत किया गया। इसी क्रम में, जनपद की कार्यकारिणी का गठन करते हुए तबरेज़ आलम अंसारी को ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रियाज़ अहमद को ज़िला वरिष्ठ महासचिव के पद पर नियुक्ति का प्रमाण पत्र देते हुए मुबारकबाद दी गई।

कार्यक्रम में मक़सूद ख़ान और जैनुल अख़्तर, प्रदेश सचिव का फूल मालाओं से स्वागत और सम्मान किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ख़ान शोएब यूनुस ने बताया कि देवरिया के लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत एवं सम्मान किया। सम्मान समारोह में बाबू ख़ान सलीमपुर, खुश मोहम्मद, फसी उल्ला अंसारी, शाहबाज़ आलम प्रधान, अरशद अंसारी प्रधान, मुन्ना राईन, सिराज अहमद, एजाज़ अहमद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

4o

Leave A Reply

Your email address will not be published.