बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान NCP-अजित गुट में शामिल: बांद्रा पूर्व से लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस छोड़कर किया फैसला

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उठा-पटक तेज हो गई है। बाबा सिद्दीकी के बेटे और बांद्रा पूर्व के विधायक जीशान सिद्दीकी ने 25 अक्टूबर को कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजित पवार गुट) का दामन थाम लिया है। NCP ने उन्हें बांद्रा पूर्व से उम्मीदवार घोषित किया है।

जीशान सिद्दीकी ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर पहली बार विधायक बने थे। NCP में शामिल होने के बाद जीशान ने कहा, “यह मेरे और मेरे परिवार के लिए भावुक पल है। मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया। मैं बांद्रा पूर्व से नामांकन भरने जा रहा हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि मुझे जनता का प्यार और समर्थन मिलेगा। मैं बांद्रा पूर्व से दोबारा जीत हासिल करूंगा।”

इस कदम से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मची हुई है, जहां चुनावी समीकरण तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.