बदायूं: चंदौसी आशापुर से तीन किलोमीटर दूर है कौडिऺया गांव जहां सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुलकर रहते हैं यही एक परिवार बनियों का है। कैलाश चंद्र रूस्तगी परिवार के मुखिया हैं। कैलाश चंद्र अखिलेश रूस्तगी,पुत्र निशु नेहा रूस्तगी पूरे परिवार की आस्था बाबा मोहन राम से है। और रूस्तगी परिवार ने ही बाबा मोहन राम की मूर्ति की स्थापना अपने गांव कौड़िया में करवाई । राजस्थान के अलवर जिले बाबा मोहन राम की गुफ़ा भिवाड़ी के काली खोली पहाड़ पर है। बाबा मोहन राम की तपोभूमि भिवाड़ी में हर महीने की दौज, होली और रक्षाबंधन की दौज को मेला लगता है.
दोज़ और छेमाई दोज़ (छह महीने का त्यौहार) के दौरान बाबा मोहन राम की गुफ़ा में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं.
बाबा मोहन राम की गुफ़ा में उनकी अखंड ज्योति (शाश्वत अग्नि) है. मूर्ति स्थापना के बाद रूस्तगी परिवार की तरफ से पूरे गांव में भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से बाबा मोहन राम के भक्त शामिल हुए। और शाम से ही भजन संध्या का भी प्रोग्राम हुआ। इस प्रोग्राम में मौजूद रहे संजीव रूस्तगी, ममता रूस्तगी, बिना रूस्तगी, पप्पू रूस्तगी, राधा रूस्तगी, राकेश रूस्तगी, मुकेश रूस्तगी, कुसुम, गापो ममता, नेहांशु,अक्षरा, शिप्रा, अंशुल, और बड़ी अम्मा जी आदि कई लोग मौजूद रहे।