आजमगढ़ के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

बदायूं: उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता, जननायक और पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक वर्ग की बुलंद आवाज़, समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक एवं आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर सभी महिला सपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर तिलक लगाकर और केक काटकर खुशी जाहिर की तथा उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष संतोष कश्यप, माला शर्मा, बबीता कश्यप, जय सिंह, सब्बू खान, आरती ठाकुर, राजरानी, सुमन कश्यप, राज बेटी, रानी ठाकुर, अंजुम नाहिद, प्रेमवती शाक्य, जसोदा जाटव, कमलेश यादव, अरुण यादव, नितेश जाटव, हेमलता, मिथिलेश, बृजेश जाटव, मीणा, ओमवती, रीना, रमोला सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.