बरेली। आज 27 नवंबर (बुधवार) को आजाद अधिकार सेना ने अडानी मामले में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के संबंध में जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया। पार्टी ने यह अपेक्षा जताई कि यह कार्यक्रम पूरे देश में जहां-जहां पार्टी सक्रिय है, वहां सफलतापूर्वक संपन्न किया जाएगा। इसका उद्देश्य केवल उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं था, बल्कि बिहार, झारखंड, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा जैसे राज्यों में भी इस कार्यक्रम को श्रेष्ठतम ढंग से किया जाएगा।
आजाद अधिकार सेना ने अडानी मामले में भारत के राष्ट्रपति के नाम एक प्रत्यावेदन भेजा। प्रत्यावेदन में यह कहा गया कि केंद्र सरकार ने अडानी ग्रुप के खिलाफ सामने आए तथ्यों को नजरअंदाज किया है और अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जो कि गंभीर आरोपों के बावजूद आपत्तिजनक है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा पहले भी भारत सरकार से एसएफआइओ से जांच की मांग की गई थी, लेकिन इस पर अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। पार्टी ने राष्ट्रपति से फिर से इस मामले की जांच गंभीर कपट अन्वेषण कार्यालय (एसएफआइओ) से कराए जाने की मांग की है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इंतजार हुसैन और कमर अली, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा उपस्थित रहे। चूंकि जिलाधिकारी की अनुपस्थिति रही, तो ज्ञापन संबंधित अधिकारी को दिया गया।