अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया है। केशव मौर्य ने अखिलेश यादव को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ‘दरबारी’ बताते हुए उन पर कड़ी टिप्पणियां की। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ‘कांग्रेस का मोहरा’ बन गए हैं और उनके बिगड़े बोल ही समाजवादी पार्टी को ‘समाप्तवादी पार्टी’ बना देंगे।
डिप्टी सीएम मौर्य ने अखिलेश यादव पर बार-बार अयोध्या का मुद्दा उठाने को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अखिलेश अयोध्या का मुद्दा नहीं उठा रहे, बल्कि वे संतों का और उत्तर प्रदेश की जनता का अपमान कर रहे हैं। जब से उन्होंने राहुल गांधी के दरबारी के रूप में 2024 की राजनीतिक यात्रा शुरू की है, वे पूरी तरह से बिगड़ चुके हैं। उनके इस प्रकार के बिगड़े हुए बोल ही सपा को समाप्त कर देंगे।”
इसके अलावा, थाना कैंट क्षेत्र में हुए गैंगरेप मामले में सपा सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा आरोपी को भाजपा कार्यकर्ता बताने पर भी केशव मौर्य ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “आरोप लगाना और उसमें सच्चाई होना, दोनों में बड़ा अंतर है। अगर सांसद को कोई शिकायत है, तो वह उसकी जांच करवा सकते हैं। जो दोषी होगा, उस पर कार्रवाई अवश्य होगी।”
केशव मौर्य के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी तापमान और बढ़ गया है।