बदायूं से इतंजार हुसैन की रिपोर्ट
मनोज कुमार जिलाधिकारी ओपी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के आदेशानुसार व अभय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी बदायूं के निर्देश के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत * छवि वैश्य जिला समन्वयक महिलाशक्ति केंद्र* के द्वारा जनपद बदायूं जिला महिला अस्पताल बदायूं के प्रांगण में शिखर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग शेखूपुर कॉलेज की बालिकाओं व अन्य एकत्रित महिलाओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमें बालिकाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनने हेतु प्रोत्साहित किया व बच्चों से संबंधित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के संबंध में बताते हुए बाल श्रम ,बाल विवाह वह बच्चों से संबंधित अधिनियमों की जानकारी दी गई हेल्पलाइन नंबर 181 1090 1076 112 1930 की जानकारी के साथ ही साथ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कॉविड, व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य ,निराश्रित महिला पेंशन योजना ,की जानकारी दी गई * महिला उप निरीक्षक सपना जायसवाल द्वारा बालिकाओं को साइबर क्राइम की जानकारी दी गई एवं सभी महिलाओं को बिना किसी डर के आगे बढ़ने हेतु कहां गया की आपकी सुविधाओं के लिए सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क व सभी क्षेत्रों में आपकी सहायता हेतु शक्ति दीदी के रूप में महिला आरक्षी तैनात की गई है. जिससे उनकी सहायता से अपना प्रार्थना पत्र पुलिस स्टेशन तक पहुंचा सकते हैं कार्यक्रम में कुलदीप शर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कॉलेज से नवनीत शर्मा ,शुभ भास्कर ,ज्योति शर्मा एवं शक्ति दीदी नेहा शर्मा, सपना, संजली मनोरमा ,आदि उपस्थित रहे.