ऐलनाबाद (सिरसा), 06 फरवरी (एम पी भार्गव):जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बुधवार को जिला जेल में माहवारी स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जेल में सजा काट रही महिला कैदियों को पैनल अधिवक्ता विमल रानी व सहायक एलएडीसी देवेंद्र कौर द्वारा सेनेटरी पैड वितरित किए गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि माहवारी स्वच्छता एक महत्वपूर्ण विषय है, लेकिन इसे अभी भी समाज में उपेक्षित रखा जाता है। समाज में अक्सर माहवारी को लेकर चुप्पी देखी जाती है, जिससे लड़कियों को आत्मसम्मान की कमी, सांस्कृतिक भेदभाव व स्वास्थ्य जोखिमों जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इसी कड़ी में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्थानीय मेला ग्राउंड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी स्वास्थ्य सखी अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर लीगल लिट्रेसी मेंबर शशि सचदेवा, अधिवक्ता सिंपल ग्रोवर तथा डॉ. विमल तलवार ने छात्राओं और महिला अध्यापकों को माहवारी स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को नियमित रूप से स्नान करने, स्वच्छता बनाए रखने, सेनेटरी पैड या स्वच्छ कपड़े के उपयोग और सही तरीके से निस्तारण की विधियां बताईं। उन्होंने कहा कि दूषित सेनेटरी पैड को कागज में लपेटकर फेंके या जलाएं, हर 4-5 घंटे में नए सेनेटरी पैड का प्रयोग करें, इसके साथ साबुन से हाथ धोएं।
Next Post