एडोलसेंट गर्ल्स (किशोरियों) की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर मदर्स पब्लिक स्कूल नौशेरा में जागरूकता का आयोजन
बदायूं। किशोर स्वास्थय जागरूकता कार्यक्रम 5 दिसंबर मंगलवार को मदर्स पब्लिक स्कूल नोशेरा बदायूँ में आयोजित किया गया। इस आयोंजन में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया एवं अपने सवाल पूछे।
राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ के प्रधानाचार्य डा0 एन0 सी0 प्रजापति ने किशोरियों के स्वास्थय से जुड़ी समस्याओं जैसे- माहवारी, एनीमिया, त्वचा, शारिरिक समस्याएं, एवं मानसिक तनाव संबंधी आदि समस्याओं पर चर्चा की गयी। डा0 बिमलेश कुमार विभागाध्यक्ष, बाल रोग विभाग ने एडोलसेंट नीड्स पर भी अपने विचार व्यक्त किये।
डा0 रचना गुप्ता ने सहायक-आचार्य, बाल रोग विभाग, राजकीय मेडिकल काॅलेज, बदायूँ में शुरू होने जा रही किशोर स्वास्थय क्लीनिक के बारे में विस्तार से बताया। किशोर क्लीनिक में किशोरावस्था में होने वाले विभिन्न शारिरिक, मनोवैज्ञानिक एवं व्यावहारिक परिवर्तनों का सावधानीपूर्वक परामर्श एवं उपचार किया जा सकता है। यह क्लीनिक राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ मे कमरा नं0 133 में स्थित है। जो शुक्रवार को प्रातः 8बजे से दोपहर 2बजे तक खुलेगा। इसमें बाल रोग , चर्म रोग, स्त्री रोग एवं मानसिक रोग विभाग के विशेषज्ञ परामर्श देंगे।
इस क्लीनिक में 9 से 19 साल के किशोर अपनी शारिरिक, मानसिक अथवा अन्य किसी भी समस्या के लिए क्लीनिक में परामर्श ले सकते हैं। क्लीनिक में उनकी समस्याओं से जुड़ी गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जायेगा।
इस मौके पर मदर्स पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य शीबा खान व स्कूल के शिक्षकगण रश्मि सक्सेना, नीरज पांडे, अंजलि सिंह इत्यादि भी मौजूद रहे।