ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार बने पिता

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस के घर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले खुशखबरी आई है। कमिंस दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी बैकी बोस्टन ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम एडी रखा गया है।

सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी
कमिंस और बैकी ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को साझा किया। बैकी ने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “वह आ गई है! हमारी खूबसूरत बच्ची, एडी… हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि इस समय हम कितने खुश हैं और प्यार से भरे हुए हैं।”

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है, लेकिन कमिंस इस दौरे पर नहीं गए थे और पैटरनिटी लीव पर थे। इससे पहले, जब उनका पहला बच्चा एल्बी पैदा हुआ था, तब वह अपने परिवार के साथ नहीं थे। …

 

 

https://www.instagram.com/p/DFynvQKz3gH/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f4aa3250-268b-44c8-89c4-89245d7e2030

Leave A Reply

Your email address will not be published.