औरंगाबाद: जिले में खुला ट्रैफिक थाना, पालन करना होगा यातायात नियम

चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगे ट्रैफिक पुलिस

औरंगाबाद से कपिल कुमार की रिपोर्ट
काफी अरसे से इंतजार के बाद औरंगाबाद में ट्रैफिक थाना खुल गया। अब सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन कर सड़क पर वाहन दौड़ायेंगे। ट्रैफिक थाना का शुभारंभ एसपी स्वपना जी मेश्राम व एसडीपीओ मो अमानुल्लाह खान ने फीता काटकर की। शहर के जसोइया मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक निजी मकान में थाना का उदघाटन किया गया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि जिलेवासियों की पिछले कई सालों से मांग थी कि औरंगाबाद में ट्रैफिक थाना खुले। यह भी देखा जा रहा था कि यहां लोग बेलगाम ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख कर वाहन चलाते हैं। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा था। अब सभी लोगों कोा ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा। चिन्हित चौक-चौराहो पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेंगे। उस वक्त अगर आप यातायात नियमोंे का पालन नहीं करते हैं तो जुर्माना भरना होगा। एसपी ने कहा कि वाहन चलाते समय वाहनों का सभी कागजात लेकर चलना होगा। दोहपहिया वाहन चालक हेलमेट व चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाकर ही चलेंगे। नगर थाना के एसआई सूचित कुमार को प्रथम ट्रैफिक थानाध्यक्ष बनाया गया है। इस मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें।

ट्रैफिक पोस्ट के साथ लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल: एसपी
एसपी ने बताया कि अभी ट्रैफिक थाना की शुरूआत की गई है। थानाध्यक्ष के अलावे लगभग 20 ट्रैफिक पुलिस बहाल किये गये हैं। जो यातायात सुविधाओं को बहाल कराने में मदद करेंगे। लोगों को इसके बारे में जागरूक भी किया जायेगा ताकि वे यातायात नियमों को पालन कर सड़क पर वाहन चलायेंगे। चिन्हित चौक-चौराहो पर ट्रैफिक पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। एसपी ने बताया कि आगे चौक चौराहो पर ट्रैफिक पोस्ट बनायें जायेंगे। साथ ही भीड़ भाड़ वाले रास्तों में या दोमुहान, तीनमुहान व चारमुहान मोड़ो पर ट्रैफिक सिग्नल लगेंगे।

15 सिपाही व 4 कांस्टेबल वर्तमान में संभालेंगे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था
ट्रैफिक थानाध्यक्ष सूचित कुमार ने बताया कि पहले िदन से ही शहर में ट्रैफिक नियमों को लागू कर दिया गया है। 15 सिपाही व 4 कांस्टेबल शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था में डयूटी पर तैनात रहें। पहले दिन यातायात नियमोंं का उल्लंघन करने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस उसे समझाबुझाकर व हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया, ताकि वे आगे दुबारे गलती न करें। दुबारे गलती करेंगे तो उन्हें जुर्माना भरना होगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि यातायात नियमों को अगर उल्लंघन करते वाहन चालक पकड़े जायेंगे तो उनपर जुर्माना की जायेगी। जुर्माना की राशि नहीं देने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.