ATS ने कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से जूनियर वर्क्स मैनेजर को किया गिरफ्तार, पाकिस्तानी ISI को भेज रहा था गोपनीय जानकारी
कानपुर। उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से जूनियर वर्क्स मैनेजर विकास कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की एजेंट नेहा शर्मा को फैक्ट्री की गोपनीय सूचनाएं भेज रहा था।
ISI एजेंट से जुड़ा बड़ा नेटवर्क
ATS की जांच में सामने आया है कि विकास कुमार का साथी रविंद्र पहले ही 13 मार्च को फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों आरोपी भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों से संवेदनशील जानकारी लीक करने में शामिल थे।
गोपनीय दस्तावेज भेजने का आरोप
ATS के मुताबिक, विकास कुमार लंबे समय से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंट को भेज रहा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच जारी है और इससे जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
ATS की इस कार्रवाई के बाद देशभर में रक्षा संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि रक्षा क्षेत्र से जुड़ी संवेदनशील सूचनाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस मामले में जल्द ही और बड़े खुलासे हो सकते हैं।