नई दिल्ली: शराब घोटाले में चुनावी चंदे की एंट्री, आतिशी का दावा- “सरकारी गवाह की कंपनी ने BJP को दिए 59 करोड़ के बॉन्ड” मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद AAP बीजेपी पर हमलावर है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल उठाते हुए कहा कि “उत्पाद शुल्क नीति के मामले में एक सवाल लगातार उठता रहा है कि पैसे का रास्ता कहां है, शराब कारोबारी ने किसे और कहां भुगतान किया? वही बीजेपी इस मसले पे चुप है, अभी तक चंदे को लेकर बचती आ रही।
सुप्रीम कोर्ट को अपने अधीन एक स्वतंत्र एजेंसी बनाकर ED और बेशुमार खजाना (चंदा) की जांच की जानी चाहिए क्योंकि ED पे आरोप गंभीर है।”