अनाज मंडी में अटल किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ

ऐलनाबाद, 4 अप्रैल( एमपी भार्गव) अनाज मंडी में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ वीरवार को पूर्व मार्किट कमेटी के चेयरमैन अमीरचंद मेहता ने किया। इस अवसर पर अमीरचंद मेहता ने बताया कि प्रदेश सरकार अनाज मंडियों में किसानों और मजदूरों को सस्ती दर पर भोजन मुहैया करवाने के उद्देश्य से अटल किसान मजदूर कैंटीन खोल दी गई है। इसी कड़ी में ऐलनाबाद के किसान भवन में यह कैंटीन खोली गई है। उन्होंने कहा कि इस कैंटीन से सभी मजदूर व किसानों को लाभ होगा। अटल किसान-मजदूर कैंटीन में किसानों और मजदूरों को 10 रूपये प्रति थाली के हिसाब से भोजन दिया जाएगा। इसमें 15 रूपये प्रति थाली का खर्च हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड वहन करेगी। उन्होंने बताया कि गेहूं के सीजन में मंडी में कार्य करने वाले मजदूरों व किसानों के लिए यह बहुत लाभकारी योजना है। इस कैंटीन के माध्यम से सभी को स्वस्य व ताजा खाना उपलब्ध होगा। इस अवसर पर जसवीर सिंह चहल, भूराराम डूडी, नरेश कटारिया, ब्रह्मानंद शर्मा, हैप्पी मेहता, मनोज चोटिया, विकास सेतिया, मार्केट कमेटी सहायक सचिव बलराज बाना, धर्मपाल मलिक सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.