आवास योजना के नोडल ऑफिसर द्वारका प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट देने की कार्रवाई शुरू होगी। सरकार ने जमीन तलाशने के लिए आदेश दिए हैं। सभी विभाग अपनी अपनी रिपोर्ट सरकार के पास भेजेंगे।
फरीदाबाद: एक बार फिर से शहर के जरूरतमंद लोगों को अपना घर मिलने की उम्मीद जगी है। विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर तेजी से काम करने में लगी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवेदनों को देखते हुए सरकार ने नगर निगम समेत कई विभागों को पत्र जारी कर 360 एकड़ जमीन तलाशने की बात कही है। आदेश के बाद सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्र में जमीन तलाशने में जुट गए हैं, ताकि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवेदनों के मुताबिक फ्लैट तैयार कर लोगों को दिए जा सकें। वैसे आज तक फरीदाबाद जिले में आवासीय योजनाओं के तहत एक भी फ्लैट लोगों को नहीं मिल सका है। इस आदेश के बाद से आवेदन करने वाले लोगों में उम्मीद जगी है कि उनका सपना पूरा हो पाएगा।
जमीन तलाशने में जुटे सभी विभाग
अब एक बार फिर से हरियाणा सरकार के आदेश के बाद लोगों में उम्मीद जगनी शुरू हो गई है कि उन्हें अपना फ्लैट मिलेगा। सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जितने आवेदन मांगे थे, उस हिसाब से फरीदाबाद में 40 हजार आवेदन आए हैं। इन 40 हजार लोगों के लिए फ्लैट बनाने के लिए कम से कम 360 एकड़ जमीन की जरूरत होगी। इसे लेकर हरियाणा सरकार ने नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी, जिला प्रशासन, डीटीपी, बिजली निगम आदि को पत्र लिखकर कहा है कि जहां कहीं भी खाली जगह है, उसकी रिपोर्ट जल्द दें, ताकि फ्लैट बनाए जा सकें। सभी विभागों ने जमीन तलाशने का काम शुरू कर दिया है।