जिला सहकारी बैंक में आशा सम्मेलन किया गया आयोजित

रामपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जनपद में कार्यरत आशा कार्यकत्रियों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर आशा सम्मेलन जिला सहकारी बैंक सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद घनश्याम सिंह लोधी, मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा एसपी सिंह एवं चेयरमैन जिला सहकारी बैंक मोहन लाल सैनी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर सांसद ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आशा कार्यकत्रियों, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों को उनके अच्छे कार्य के लिए बधाई एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सांसद ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आशा बहनें स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं। जब दुनिया कोरोना जैसी महामारी से लड़ रही थी तब आशा बहनों ने घर-घर जाकर लोगों की घबराहट को कम किया। ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के लिए एक आशा की किरण है जो तकलीफ में उन्हें अस्पताल तक लाती है और माताओं का सुरक्षित प्रसव कराती हैं साथ ही उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में हमारा जनपद अन्य जनपदों से बहुत आगे है। आयुष्मान कार्ड बनाना या टीबी मुक्त अभियान आदि क्षेत्रों में भी आगे है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी जा रही है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित आशा कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.