लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत बदायूं क्लब बदायूं के सौजन्य से कलाकार शमशाद द्वारा बनाई गयी एक विशाल रंगोली बनवाई गयी है जिसे क्लब में आने वाले जनमानस द्वारा खूब सराहा जा रहा है। सचिव डा अक्षत अशेष ने बताया कि हम सबको अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आस पास, रिश्तेदार, दोस्त को प्रेरित खरना चाहिए। व्यक्तिगत काम से ज्यादा आज आने वाले चुनाव में अपने कर्तव्य को समझते हुए मतदान में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पूरे देश में महापर्व के रूप में मानाया जा रहा है, इस महापर्व को भव्य तरीके से मनाते हुये सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर शत प्रतिशत मतदान करे । मतदान करना हर जागरूक नागरिक का कर्तव्य है ।
पहले मतदान फिर जलपान, चलो बूथ की ओर,
ये है सब की जिम्मेदारी डाले वोट सभी नर-नारी