रामपुर: फरियाद लेकर डीएम के दरबार पहुंची अर्चना देवी, नहीं हुई कोई सुनवाई; फटकार लगाकर बाहर निकलवाया
योगी सरकार में दर-दर भटक रही अर्चना देवी, जिले के अफसर से अर्चना देवी को नहीं मिल रहा न्याय
रामपुर में कलेक्ट्रेट पहुंची फरियाद लेकर तहसील मिलक की रहने वाली अर्चना देवी की सुनवाई जिलाधिकारी के दरबार में नहीं हुई, वही अर्चना देवी का आरोप है कि जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने प्रार्थना पत्र लेकर कोई सुनवाई नहीं की और फटकार लगाकर अर्चना देवी को बाहर निकलवा दिया
दर-दर की ठोकरे खा रही है अर्चना देवी ने आरोप लगाते हुए कि वह मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी कई बार शिकायत कर चुकी है नजदीकी थाने को भी अवगत करा चुकी है ..लेकिन नजदीकी थाना मिलक की पुलिस भी भाजपा नेत्री मिलक ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार से मिली हुई है ..
पीड़िता का कहना है कि अर्चना गंगवार के बेटे और शुभांक,रजनीश पटेल और प्रशांत … दुकान के अंदर घुसकर जबरन सामान को उठाकर ले गए… पीड़िता अर्चना देवी ने डीएम जोगिंदर सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी को भी प्रार्थना पत्र लिखा हैं जिसमें जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर कोई संज्ञान नहीं लेने का पीड़िता ने आरोप लगाया है