चकबंदी के कार्यों में ग्रामवासियों से सहयोग की अपील: जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव

बदायूँ:  जिलाधिकारी ने चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी ग्रामवासियों से चकबंदी के कार्यों में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चकबंदी के कार्य जनहित को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं और गांवों में टीम को उनके कार्य में कोई विघ्न नहीं डालना चाहिए।

चकबंदी कार्यों में पारदर्शिता और सहयोग
जिलाधिकारी ने कहा कि चकबंदी कार्यों के दौरान ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार के अप्रासंगिक विरोध से बचना चाहिए और टीम को सुगमता से अपना कार्य करने दिया जाए। उन्होंने चक आपत्तियों के गुणवत्तापरक निस्तारण की भी आवश्यकता जताई और अधिकारियों से कहा कि वे अपने निर्धारित रोस्टर के अनुसार ग्रामों का दौरा करें।

कब्जा परिवर्तन और न्यायालय वादों पर निर्देश
उन्होंने कब्जा परिवर्तन के स्तर की समीक्षा करते हुए कृषकों से वार्ता और सहमति से सीमांकन कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देश दिए। चकबंदी के विभिन्न प्रारूपों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा की और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अवशेष पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, आडिट आपत्तियों के निस्तारण को प्राथमिकता देने के लिए भी कहा।

लंबित मामलों के निस्तारण की आवश्यकता
बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने बैठक में जानकारी दी कि 10 साल से अधिक समय से लंबित चकबंदी के 09 ग्राम हैं। जिलाधिकारी ने चकबंदी न्यायालयों में विचाराधीन पुराने वादों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने का आदेश दिया। इस बैठक में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, चकबंदी अधिकारी और सहायक चकबंदी अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.