अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

मिर्जापुर: अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद के नेतृत्व में मिर्जापुर के रेलवे स्टेशन दक्षिणी प्रवेश द्वार के सामने पथरहिया में केक काटा गया और मिठाई बांटी गई।

कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई और केक खिलाकर खुशियां मनाईं। जिला अध्यक्ष राम लौटन बिंद ने प्रधानमंत्री मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का राजनीतिक सफर प्रेरणादायक है, और वह लगातार तीन बार भारत के प्रधानमंत्री चुने जाने वाले दूसरे नेता हैं।

जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल ने भी इस मौके पर कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर नए आयाम स्थापित किए हैं और देश नवभारत की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.