रामपुर में उन्होंने कहा अपना दल विधान सभा में और लोक सभा में भी मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम पिछड़ा वर्ग और कम ज़ोर की लड़ाई लड़ते है। अपना दल एक संघर्ष पूर्ण जन हितैषी है और बिना भेद भाव के लोगों के लिए प्रयास कर रही है, हमारा संकल्प विकसित भारत को और मजबूत विश्वास भारत के रुप में बनाना है।
अपना दल एस के कार्यक्रम में रामपुर पहुंची फिजिकल ग्राउंड में अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के साथ तमाम नेता गड़ विधान परिषद सदस्य विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा,विधायक विश्वनाथगंज प्रतापगढ़ जीतन लाल,विधायक मडियाहू डॉ आर के पटेल,विधायक कायमगंज फर्रुखाबाद डॉ सुरभि,विधायक घाटमपुर कानपुर सरोज कुरील,विधायक बिंदी पूर्व मंत्री कारागार जय कुमार नेगी,एमएलसी कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सहित हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे.
