दिव्यांग-जन के अदम्य साहस की जितनी सराहना की जाए वह कम- पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप

  • रिपोर्ट: कपिल सिंह राजपूत

बाराबंकी । दिव्यांग-जन के अदम्य साहस की जितनी सराहना की जाए वह कम इनके हौसले और आत्मविश्वास से मुझे हमेशा प्रेरणा मिलती है उनकी दिनचर्या से सभी को प्रेरणा लेते हुए इनकी हर संभव सहायता मदद करते हुए हमेशा इनका मनोबल बढ़ाने का काम सभी को करना चाहिए।
यह बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने विधानसभा रामनगर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर श्री बालाजी ग्रामोद्योग सेवा समिति लखनऊ द्वारा 14वें दिव्यांग दिवस पर आयोजित दिव्यांग सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग जनों को युवा सपा नेता अविरल सिंह, जितेंद्र वर्मा, मनीष श्रीवास्तव, राजेंद्र वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद, राहुल मौर्य, रामा देवी, लाल वर्मा, अमरनाथ मिश्रा, एस. आर. लाल के साथ दिव्यांग जनों को कंबल वितरित करने के उपरांत दिव्यांग जनों के धैर्य साहस की सराहना करते दिव्यांग जनों की सहायता मदद करने के लिए निरंतर कार्य कर रही संस्था का आभार व्यक्त करते हुए व्यक्त किये।
युवा सपा नेता अविरल सिंह ने दिव्यांग जनों की निरंतर सेवा सहायता मदद करने वाले गणमान्य लोगों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित करते हुए दिव्यांग जनों की जरूर तकलीफों को समझ कर उसके निस्तारण के लिए निरंतर कार्य कर रही संस्था के पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन कर संस्था के एक दिव्यांग बच्चें को गोद लेते हुए उसकी शिक्षा पर नर्सरी से हाई एजुकेशन तक आने वाले सभी खर्चों को वहन करने की जिम्मेदारी लेते हुए संस्था को हर संभव सहायता मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ सतीश चंद्र, संस्था की अध्यक्ष रामा देवी वर्मा, महासचिव लाल, मनीष श्रीवास्तव, जितेंद्र वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद, अमरनाथ मिश्रा, राहुल मौर्य, एस आर लाल, प्रभात सिंह, शिवम मिश्रा, अखंड प्रताप सिंह, हसमत अली, गनेशी यादव सहित क्षेत्र के तमाम गण एवं प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.