रामपुर। रामपुर में नवागत एसपी विद्यासागर मिश्र के चार्ज लेते ही पुलिस बदमाशों के लिए रोज कहर बनकर टूट रही है और उनके हौसले पस्त करने के लिए सक्रिय हो गई है एसपी के निर्देश पर रोज किसी थाना क्षेत्र में बदमाशों और गौतस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो रही है। वही थाना शहजादनगर पुलिस औऱ गो-तस्करों के बीच फिर मुठभेड़ हुई। पुलिस मुठभेड़ में दो गो-तस्करों के पैर में लगी पुलिस की गोली। दोनों घायल बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए रामपुर जिला अस्पताल में कराया भर्ती।
बताया जा रहा है दोनों बदमाशो पर जिले के कई थानों में अलग-अलग मुक़दमे दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। एसपी विद्यासागर मिश्र ने अस्पताल पहुंचकर गौतस्करों पूछताछकी।