ऐलनाबाद ,सिरसा 25 मार्च (एम पी भार्गव )- अवैध शराब तस्करों व खुर्दा संचालकों के खिलाफ चलाई जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिला के गांव रुपाणा बिश्नोई क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड कर कैंटर व पिकअप गाडियों मे भरी हुई, करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए की 1638 पेटी अंग्रेजी व बीयर शराब का जखीरा बरामदगी मामलें में संलिप्त एक औऱ आरोपी को काबू कर लिया है । इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सुशील पुत्र सतपाल निवासी गांव पीलीमंदौरी जिला सिरसा के रुप में हुई है । सीआईए प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर इस घटना क्रम से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी गहनता से पूछताछ की जाएगी । गौरतलब है कि बीते दिनों सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब तथा बीयर की यह बड़ी खेप बरामद की थी । उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को एक महत्वपूर्ण सूचना मिली थी कि शक्कर मंदोरी रोड रुपाणा बिश्नोई क्षेत्र में प्लाट के अंदर अवैध शराब का भरा हुआ ट्रक व पिकअप गाड़ी खड़ी है तथा आरोपी उक्त शराब को सप्लाई करने के फिराक में थे । पुलिस पार्टी ने उक्त स्थान पर दबिश देकर शराब से भरा कैंटर व एक पिकअप गाड़ी को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो गाड़ियों में से 868 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 770 पेटी बियर सहित कुल 1638 पेटी अवैध शराब बरामद हुई थी । पुलिस टीम व आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बारीकी से तलाशी ली तो वहां से नकली अंग्रेजी शराब बनाने की मशीन, लेबल,होलोग्राम तथा खाली बोतलें तथा नकली शराब मशीन व सामान बरामद हुआ था । उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना नाथूसरी चोपटा में आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी ।