चंद्रकांता महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन

सिकंदराबाद। चंद्रकांता महाविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ 20 नवंबर 2023 सोमवार को हुआ ।प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि इंसान की ज़िंदगी में खेल काफी ज़रूरी होता है। खेल इंसान के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए जितना ज़रूरी हैं उतना ही मनोरंजन का अच्छा तरीका भी है। प्राचार्य डॉ विप्लव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है साथ ही उनका सर्वांगीण विकास भी होता है ।

महाविद्यालय के खेल अधिकारी ने कहा कि खेल से बच्चो के विकास में भी काफी मदत मिलती है।खेल खेलने से शरीर में फुर्ती बनी रहती हैं साथ ही खेल से हम स्वस्थ ज़िदगी जी सकते हैं।क्रीड़ा अध्यक्ष ने खेल के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे जीवन के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है,इससे छात्रों का बहुमुखी विकास होता है। आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा 100 मीटर बालक वर्ग मैं प्रथम स्थान राहुल पुत्र पूरन सिंह बी ए प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान मूलचंद पुत्र राजकुमार बी ए तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया।
प्रतिस्पर्धा 100 मी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रिया पुत्री श्री अनिल बी ए पंचम सेमेस्टर ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान अंशु पुत्री श्री कृष्णा यादव बी ए तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया प्रतिस्पर्धा 1600 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान राहुल पुत्र श्री पूरन सिंह बी ए प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान नौशाद पुत्र श्री इस्तकार बी ए प्रथम सेमेस्टर में प्राप्त किया।

प्रतिस्पर्धा 800 मी बालिका वर्ग प्रथम स्थान अंशु पुत्री श्री कृष्णा यादव बी ए तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान नेहा नागर पुत्री श्री सुशील नागर बी ए तृतीय सेमेस्टर में प्राप्त किया प्रतिस्पर्धा भाला फेंक वर्ग में प्रथम स्थान रिहान पुत्र श्री राहिजुद्दीन बी ए. प्रथम सेमेस्टर में प्राप्त किया और द्वितीय स्थान दिनेश पुत्र श्री बबलू बी ए प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया प्रतिस्पर्धा गोला फेक बालक वर्क में प्रथम स्थान हिमांशु पुत्र श्री संजीव बी सी ए प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया |

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.