तिजारा के जगमलहेडी गांव में स्थित बीवीएम पब्लिक स्कूल में आज विद्यार्थियों का वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महंत बाबा बालक नाथ योगी के प्रतिनिधि योगेंद्र नाथ रहे जबकि अध्यक्षता तिजारा पंचायत समिति प्रधान जेपी यादव ने की। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक ऐतिहासिक एवं देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, दिन में ब्लैक कैट कमांडो कार्यक्रम सबसे प्रभावी और आकर्षक रहा। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा विद्यालय के प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को शील्ड एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया तथा विद्यालय के समस्त अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ो बच्चों सहित, अभिभावकगण और सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।