सिकंदराबाद – नगर के खत्रीवाड़ा स्थित आर डी एजुकेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक घनश्याम सैनी ,उपाध्यक्ष माया देवी, आर्मी ऑफिसर कटार सिंह व नरेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में प्रथम प्रस्तुति छात्रा शीतल द्वारा सरस्वती वंदना की गई। इसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा में बैठे आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने वाले आर्मी ऑफिसर कटार सिंह और नरेंद्र चौधरी को स्कूल प्रबंधक घनश्याम सैनी द्वारा शौर्य दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर विद्यालय के प्रबंधक घनश्याम सिंह सैनी ने विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में कभी भी हार मत मानो और पढ़ाई ऐसी करो जिससे माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन हो।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में गत वर्ष चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों अब्दुल बहाव, मानवी, वंदना, नैतिक, कशिश ,यति ,अक्षत ,शीतल , पायल , आरती को पुरस्कार दिया गया। स्कूल के परीक्षा फल में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक घनश्याम सैनी ने विद्यालय के समस्त स्टाफ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ईशा शर्मा व विशाल सैनी ने किया।