सिकंदराबाद – शनिवार को नगर स्थित बाबू बोधराज कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ प्रदीप दीक्षित ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने छोटे छोटे बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा में बैठे आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यूँ तो विद्यालय अनेक प्रतिभाओं का जनक है यहाँ से शिक्षा प्राप्त छात्रों ने अनेक क्षेत्रों में अपना वर्चस्व बनाया हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग रेंज में, मुक्केबाजी, टेबल टेनिस, वॉलीवाल, कबड्डी में जनपद में विद्यालय का नाम रोशन किया है तथा इसी विद्यालय की छात्रा पर्श्वी चोपड़ा का क्रिकेट के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को वर्ल्डकप दिलाने में विशेष योगदान रहा। इसी कड़ी में कला के क्षेत्र में भी अंतर्जनपदीय स्तर पर बच्चों ने हिस्सा लेकर बड़े बड़े आर्टिस्ट्स को पटखनी देते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया है। स्कूल द्वारा विद्यालय एवं सिकंदराबाद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया। विद्यालय की नवनिर्मित कम्प्यूटर लैब और मिनी सिनेमा हॉल का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज,नगर पालिका अध्यक्ष डॉ प्रदीप दीक्षित, डायरेक्टर राम चोपड़ा तथा अन्य गणमान्य लोगों ने फीता काटकर किया। विद्यालय के डायरेक्टर राम चोपड़ा ने विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि कुछ ऐसी पढ़ाई करो जिससे दुनिया में नाम हो जाये।चाहे खेल का क्षेत्र हो या पढ़ाई का। अभिभावकों ने उन्मुक्त कंठ से विद्यालय की शिक्षा और स्पोर्ट्स व्यवस्था की प्रशंसा की तथा अपने बच्चों को भविष्य में कुछ बनाने में विद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका बताई।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की दसवीं छात्राएं वैष्णवी शर्मा,आयशा तथा फ़ायजा ने किया।इस मौक़े पर हरियाणा के पूर्व क्रिकेट सेलेक्टर संजय आनंद, कोच राजेश टोल, विद्यालय के चैयरमैन परशुराम चोपड़ा, डायरेक्टर राम चोपड़ा, गौरव चोपड़ा,भजनलाल वोहरा,तेज कुमार चोपड़ा,जयराम चोपड़ा,राजेन्द्र कंसल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे