जामिया नौमानिया मुहल्ला बमनपुरी रामपुर में सालाना दस्तार बंदी का कार्यक्रम

रामपुर: जामिया नौमानिया मुहल्ला बमनपुरी रामपुर में सालाना दस्तार बंदी का कार्यक्रम हुआ जिस में पूरे जनपद से उलेमा, दानिशवर इत्यादि ने हिस्सा लिया..
कार्यक्रम का आगाज़ कारी उवैस रज़ा द्वारा क़ुरान की तिलावत से किया गया. उसके बाद हुज़ूर की शान में कारी अनस रज़ा, मौलाना अब्दुल रऊफ,शफीक रज़ा व मौलाना गुलाम यासीन ने खिराज ए अकीदत पेश की. जलसे को खिताब करने के लिए मुफ़्ती अब्दुल गफ्फार, मौलाना सलमान खाँ,मुफ़्ती तस्लीम साहब ने भी बेहतरीन तकरीर करके अवाम को नसीहत फरमायी. जलसे में बहेड़ी से तशरीफ लाए खुसुसी मुकर्रिर मौलाना मुख्तार साहब ने अवाम से नमाज़ की पाबंदी, नशे से दूरी, माँ बाप का अदब व एहतराम करने की अपील की मौलाना ने अपनी तकरीर में कहा कि जिस मुहल्ले में मदरसा होता है अल्लाह तआला उस मुहल्ले से अज़ाब को उठा लेता है मज़ीद नसीहत करते हुए फरमाया आज कल नौजवान नमाज़ से दूर है और अल्लाह के नाफ़रमान बन कर ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं माँ बाप की इज़्ज़त नहीं करते ऐसा करना शरियत की रौशनी में बिल्कुल गलत है और यह गुनाह का काम है.. मुफ़्ती कामरान अज़हरी ने इदारे का परिचय कराते हुए कहा कि यह एक ऐसा इदारा है जिस में दीन की शिक्षा के साथ साथ स्कूल की शिक्षा का बेहतरीन इंतज़ाम है. मुफ़्ती ज़ुबैर साहब ने कहा कि इस इदारे में होस्टल सुविधा भी उपलब्ध है जिसमे मेन्यू से खाना उपलब्ध कराया जाता है और कपड़े भी ड्राई क्लीन करा कर दिये जाते हैं जिससे बच्चों का बहुत सारा वक़्त बच जाता है..
मुफ़्ती अज़ीम अज़हरी ने ज़िले भर से आये हुए तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया आखिर में मौलाना अब्दुल कय्यूम साहब की दुआ पर प्रोग्राम समाप्त हुआ.
इस मौके पर मुफ़्ती फराग स्वार, मुफ़्ती तस्लीम पीलीभीत, मुफ़्ती आफ़ताब दिल्ली, हाफिज कलीम स्वार, मौलाना रिजवान इमरता,डल्लु खां, शमीम खां मेंबर,रिहान खां, मुफ़्ती वसीम पटवाई, मौलाना आरिफ बरकाती, मौलाना फुरक़ान,हाफिज सिराजुद्दीन,हाजी यासीन साहब,हारून अंसारी, मो अहमद ठेकेदार,अहकाम इत्यादि ने शिरकत की..

Leave A Reply

Your email address will not be published.